Kanpur: गंगा किनारे बनेगा एलीवेटेड कॉरिडोर, अवैध निर्माण पर चलेगा योगी का बुलडोजर
कानपुर में आनंदेश्वर कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है, इसके निर्माण कार्य में अतिक्रमण एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है. ऐसे में मंदिर के पास बने अवैध अतिक्रमण पर जल्द ही योगी का बुलडोजर चलने वाला है.
श्याम तिवारी/कानपुर: कानपुर में बाबा आनंदेश्वर कॉरिडोर के सेकेण्ड फेस का सांसद सत्यदेव पचौरी ने निरीक्षण किया. उन्होंने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ परमट घाट का जायजा लिया. इस दौरान गंगा घाट पर निर्माण कार्य के डिजाइन पर चर्चा की गयी. सांसद सत्यदेव पचौरी ने आनंदेश्वर कॉरिडोर बनने में आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटाने की बात कही. दरअसल आनंदेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है और बड़ी संख्या में भक्त यहां प्रति दिन दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में आनंदेश्वर कॉरिडोर अत्यधिक जरुरी है.
अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के धर्म जागरण अभियान के तहत राष्ट्रीय चेतना का जागरण हुआ है. सभी भक्त चाहते हैं कि उनके आस्था के स्थल भव्य और दिव्य बनें. इसी के चलते आनंदेश्वर कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आनंदेश्वर मंदिर में गंगा के पास एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा.जिन लोगों ने मंदिर के आसपास अवैध निर्माण कर रखा है उन सब को ढहाया जाएगा.
WATCH: अब घर बैठे मिलेगा राशन कार्ड, जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा तरीका और राशन कार्ड के फायदे
यह भी पढ़ें: यूपी में 'न्यू जिम कॉर्बेट' बनाएगी योगी सरकार, जंगल सफारी की लोग करेंगे सैर
अधिकारियों को दिया निर्देश
सांसद ने इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन और नगरीय निकाय के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश भी दिया है. दरअसल स्थानीय लोग एलिवेटेड कॉरिडोर की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. इससे आवागमन आसान होगा वहीं शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. कानपुर में पवित्र गंगा नदी के तट पर परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह ही इसके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है.