Global Investors Summit 2023 : उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से करीब डेढ़ लाख रोजगार के रास्ते खुल गए हैं. बड़ी संख्या में संस्थाओं ने प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, फार्मासिस्यूटकल कंपनियों लगाने की हामी भरी है. इससे प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा. बेरोजगारों को भी अवसर मिलेगा. रोजगार की राह आसान होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


149116 को रोजगार मिलेगा


चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग अब तक 171 प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. ये सभी प्रोजेक्ट लगभग 53827.52 करोड़ रुपए के हैं. इसमें चार कैंसर इंस्टीट्यूट, एक डेंटल, पांच डायग्नोस्टिक सेंटर, पांच रिसर्च इंस्टीट्यूट, 15 सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, तीन पीपीपी प्रोजेक्ट, 15 मल्टी स्पेशियालिटी समेत अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं. इनके स्थापित होने से प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा. लगभग 149116 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें सभी श्रेणी के कर्मचारी शामिल होंगे.


अब तक चिकित्सा शिक्षा विभाग 100 प्रोजेक्ट पर साइन कर चुका है. 11 मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलेंगी। 17 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. 11 नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, 31 नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज 17, फार्मासियुटिकल कॉलेज 10, डेंटल कॉलेज, आंकोलॉजी रिसर्च लैब समेत अन्य सेंटर स्थापित होंगे. इन पर करीब 1604845 करोड़ रुपये खर्च होंगे.


उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर चल रहा है. इनवेस्टर समिट से प्रदेश को रफ्तार मिलेगी। प्रदेश की तरक्की में सरकारी के साथ प्राइवेट संस्थान भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. रोजगार के अवसर भी मिलेगा। लगातार कंपनियों से बात की जा रही है. यूपी में इनवेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कानून व्यवस्था, बेहतर सड़क, एक्सप्रेस-वे, हाईवे व एयरपोर्ट बेहतर हुए हैं. इससे आवागमन सुगम हुआ है. अब लोग अपनी मर्जी से यूपी में इनवेस्ट करना चाह रहे हैं.