Varanasi News: वाराणसी में शाइन सिटी की 100 करोड़ की जमीन जब्त, 60 हजार करोड़ के घोटालेबाजों पर शिकंजा
Varanasi: यूपी के वाराणसी में घर देने का सपना दिखाकर पैसे डकारने वाली कंपनी के खिलाफ ईडी बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शाइन सिटी कंपनी की 100 करोड़ रुपये की जमीन जब्त की है. ईडी ने यह कार्रवाई वाराणसी के राजा तालाब इलाके में की है.
अनुज सिंह/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां ईडी (ED) की टीम ने शाइन सिटी नाम की कंपनी पर छापा मारा. आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों के 60 हजार करोड़ रुपये हड़प लिए थे. कार्रवाई करते हुए ईडी ने शाइन सिटी कंपनी की 100 करोड़ रुपये की जमीन जब्त कर ली है. बता दें कि यह कार्रवाई वाराणसी के राजा तालाब में की गई है. ईडी के इस एक्शन से इलाके में हड़कंप मच गया तो वहीं निवेशकों (Investors) में खुशी दिखाई दे रही है.
रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के नाम पर खरीदी थी जमीन
जानकारी के मुताबिक शाइन सिटी कंपनी के संचालकों ने कृषि योग्य भूमि खरीदी थी. इस जमीन पर संचालकों द्वारा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही गई थी. कंपनी के मालिकों ने लुभावने ऑफर देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये ले लिए. इसके बाद संचालक रुपये लेकर फरार हो गए. साथ ही आरोप है कि कंपनी के संचालकों ने एजेंटों के साथ भी ठगी की थी. कंपनी की ओर से एजेंटों को जमीन दिलाने की एवज में जो चेक दिए गए थे वे बाउंस हो गए. निवेशकों ने एजेंटों पर पैसे दिलाने का दबाव बनाया तो कई एजेंटों ने संचालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए.
Ghaziabad News: दूध पीने के लिए शातिर ने चुराई मुर्रा भैंस, लेकिन पूंछ बन गई मुसीबत
कंपनी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
ईडी की पड़ताल में सामने आया कि शाइन सिटी के संचालक राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम, अमिताभ श्रीवास्तव और मीरा श्रीवास्तव आदि ने वर्ष 2015 में वाराणसी में जमीन खरीदी गई थी. यह कृषि योग्य भूमि थी, जो करीब 17.92 करोड़ रुपये में राजा तालाब इलाके में खरीदी गई थी. इस जमीन की मौजूदा कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. ईडी ने इन सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया है. ईडी ने इन जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी. शाइन सिटी के ऊपर वाराणसी (Varanasi) में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें लगभग 80 मुकदमों में चार्टशीट (Chargesheet) दाखिल हो चुकी है.
Watch: इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बना है वर्ल्ड क्लास जिम, सामने आया Exclusive Video