48 घंटे तक दबंगों ने दूल्हे और बारातियों को बनाया बंधक, नहीं होने दी दुल्हन की विदाई
Etah Dabang Held Groom Hostage: नई दुल्हन ज्योति ने बताया कि उसका परिवार बहुत गरीब है और दबंगों से लड़ नहीं सकता. दबंगों ने बारातियों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया है. ऐसा क्यों हुआ, जानने के लिए पढ़ें खबर...
धनंजय भदौरिया/एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जिले के अलीगंज कस्बे के रहने वाले एक गरीब परिवार पर दबंगों का कहर कुछ इस कदर बरसा कि 19 साल की ज्योति शादी होने के बाद भी अपने दूल्हे का इंतजार ही करती रह गई. सभी रस्म-रिवाज पूरे कर शादी तो संपन्न हो गई, लेकिन हाथों में मेहंदी सजाए ज्योति इस बात का इंतजार कर रही है कि कब दबंग उसके पति को छोड़ें और वह ससुराल जा सके.
एक चिंगारी ने कर दिया बवाल
दरअसल, मामला एटा के कस्बा अलीगंज के मोहल्ला छेदालाल गौड़ का है, जहां राजेन्द्र कश्यप की बेटी की बारात 16 जून को आई थी. बारात की रस्में पूरी हो रही थीं, बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते हुए दूल्हे के साथ बाराती दुल्हन के घर पहुंचे थे. रस्म के दौरान आतिशबाजी चल रही थी. इस दौरान वहां पर भीड़भाड़ भी थी. इस दौरान पटाखों की चिंगारी अनुसूचित जाति के एक बच्चे के लग गई और मौके पर तनाव फैल गया. बुद्धिजीवी लोग कठेरिया समाज के लोगों को समझाने बुझाने में लगे, लेकिन उन्होंने किसी की न सुनी.
विदाई से पहले दूल्हे को बनाया बंधक
इस घटनाक्रम के बाद में शादी की रस्में फिर आगे की तरफ बढ़ने लगीं. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दूल्हा मंडप पर पहुंचा था, जहां पर भांवर आदि की रस्में पूरी करवाई गईं. इसके बाद दुल्हन की विदाई की जानी थी. दुल्हन अपने घर से कार में बैठ कर निकल ही रही थी कि पास के ही 50 से 60 लोग आ गए और दुल्हन को गाड़ी से उतार कर उसके घर भेज दिया. इसके बाद दूल्हे समेत 6 बारातियों को एक कमरे में बंधक बना लिया.
मां-बेटी को कुल्हाड़ी से मारा, बेटे या दामाद पर हत्या की आशंका, प्रॉपर्टी से जुड़ा है मामला
दुल्हन के मां ने सुनाई दास्तां
दुल्हन की मां मिथिलेश का कहना है कि 16 जून को मैनपुरी से उनकी बेटी की बारात आई थी. आतिशबाजी चलाते समय मोहल्ले के एक बच्चे को चिंगारी लग गई थी. इसके बाद कुछ दबंग लोगों ने बारातियों के साथ मारापीट की और दो दिनों तक उन्हें कमरे में बंद कर दिया. लिहाजा 18 जून को बगैर दुल्हन के ही बारात लौट गई.
दो दिन से घर बैठी है बेटी
वहीं, दुल्हन के पिता राजेन्द्र बताते हैं कि शादी के बाद भी उनकी बेटी घर पर बैठी है. दबंगों ने उनके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की है और बेटी को विदा नहीं होने दिया. दो दिन तक वर पक्ष को बंधक बना कर रखा था.
6 लोगों को बनाया बंधक
शादी के जोड़े में सजी हुई ज्योति ने बताया कि वह गरीब परिवार की बेटी है और दबंगों से उसका परिवार नहीं लड़ सकता. दबंगों ने बारातियों के साथ मारपीट कर बारात को भगा दिया था. बचे बारातियों में दूल्हा, उनके बहन-बहनोई और चाचा समेत 6 लोगों को बंधक बना लिया गया है. इसके बाद ज्योति को लिए बिना ही बारात चली गई.
न सह पाई फेल होने का दर्द, हाईस्कूल में अनुत्तीर्ण होने पर छात्रा ने पंखे से लटककर की खुदकुशी
पुलिस ने बताया- नहीं मिली कोई जानकारी
वहीं, इतना बड़ा मामला होने की पुलिस को खबर तक नहीं है. इस मामले पर पुलिस कह रही है कि शाम तक देखते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले की जानकारी कल ही दे दी गई थी. इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जब इस पूरे मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा से ली गई तो बताया कि ये मामला अभी तक पुलिस के संज्ञान में नहीं था. हम इस पूरे मामले को दिखवा रहे हैं. लड़की की विदाई करवाई जाएगी और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
WATCH LIVE TV