Etah: डकैती और हत्या की संगीन वारदातों में वांटेड इनामी बदमाश लल्ला और बंटी गिरफ्तार, भेष बदलने में हैं माहिर
Etah News: एटा पुलिस ने डकैती और हत्या जौसी संगीन वारदातों के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास कई संदिग्ध चीजें भी बरामद हुई है.
धनंजय भदौरिया/एटा: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) से पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां थाना कोतवाली नगर पुलिस ने डकैती की घटनाओं में वांटेड (Wanted) दो शातिर इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 2015 में एक हत्या (Murder) की संगीन वारदात को अंजाम देने का भी आरोप है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दोनों बदमाशों पर आरोप है कि इन्होंने ने जनपद एटा और फिरोजाबाद सहित कई जिलों में डकैती की संगीन घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों का नाम नासिर उर्फ लल्ला और बंटी उर्फ बादशाह बताया जा रहा है. घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से दोनों के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को एटा रेलवे पुल कासगंज रोड से गिरफ्तार कर लिया.
हत्या को दिया था अंजाम
बताया जा रहा है दोनो ने जनपद एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के शिवओमपुरी में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसमें ये लोग बंदूक, जेवर और नकदी सहित काफी चीजें लूट कर ले गए थे. साथ ही दोनों पर 2015 में एक हत्या करने का भी आरोप है. इस मामले में पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. दोनों शातिर बदमाशों पर फिरोजाबाद और एटा जिलों की पुलिस ने 45-45 हजार का इनाम घोषित किया था.
फर्जी आधार बनाकर रहते थे
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि नासिर और बंटी दोनों ही आपराधिक किस्म के अभियुक्त हैं. इनके ऊपर पहले से ही काफी मुकदमे जनपद एटा और फिरोजाबाद में दर्ज किए गए हैं. इनकी टीम के अन्य सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं. उन्होंने आगे बताया नासिर और बंटी भेस बदल कर पुलिस से बचने की कोशिश करते थे. दोनों फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कभी एटा कभी फिरोजाबाद तो कभी दिल्ली में छिपते थे.
Watch: रामचरितमानस की प्रतियां जलाने का मामला, दो आरोपियों पर लगा NSA