Etawah News: आठ महीने की गर्भवती को तलाक देकर घर से निकाला, इटावा पुलिस को सुनाई बेरहमी की कहानी
Etawah: यूपी के इटावा की रहने वाली युवती ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक (Triple Talaq) का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है पति ने दहेज (Dowry) की मांग पूरी ने होने पर आठ महीने की गर्भवती पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला दिया.
अन्नू चौरसिया/इटावा: सरकार मुस्लिम समाज में ट्रिपल को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है. इस दिशा में सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून भी बनाया है. उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah News) से तीन तलाक (Triple Talaq) का एक मामला सामने आया है. आरोप है यहां दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. शख्स ने जब पत्नी को घर से निकाला तब वह आठ माह की गर्भवती थी. इस मामला में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगा रही है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके के पुरानी चौगुर्जी ईदगाह के रहने वाले हनीफ ने बेटी हुमा खान का निकाह कानपुर बाबूपुरवा निवासी एहतेशाम अली से किया था. शादी 4 दिसंबर 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से कराई गई थी. बेटी की शादी में पिता ने क्षमता से बढ़कर खर्च किया था. आरोप है कि निकाह के बाद से ससुराल वालों की तरफ से दहेज की मांग की जाने लगी. जब मांग पूरी नही हुई तो पति एहतेशाम अली ने 20 सितंबर 2022 को पत्नी को तीन बार तीन तलाक देकर से निकाल दिया.
पीड़िता ने दी तहरीर
शौहर ने जब पत्नी को घर से निकाला तब वह आठ माह की गर्भवती थी. पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करते थे. इसके बाद पिता बेटी को घर ले आए. बेटी की हालत देखकर पिता ने कई बार दामाद को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लड़के पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी. पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
WATCH : कठिन समय में हिम्मत ना हारें यूपी सरकार दे रही आपको 30 हजार रुपये