Bundelkhand News: बूंद बूंद को तरसने वाले बुंदेलखंड के गांवों में जलधारा देख प्रभावित हुए वर्ल्ड बैंक के अफसर
Bundelkhand News: झांसी के कई गांवों में निरीक्षण करने पहुंचे वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर, निरीक्षण कर जलापूर्ति की व्यवस्था को देखा
बुंदेलखंड: उत्तर प्रदेश के Bundelkhand पहुंचे वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक और राष्ट्रीय नीति आयोग के निवर्तमान सीईओ परमेश्वरन अय्यर. सोमवार को अय्यर ने बुंदेलखंड के गांव में जल जीवन मिशन को मिल रही सफलता का जायजा लिया. उन्होंने यहां घर-घर तक नल से पहुंचाए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता परखी और साथ ही झांसी के गांव में पहुंचकर योजना का लाभ उठा रहे ग्रामीणों से बातचीत की.
पीएच टेस्ट कर जानी पानी की गुणवत्ता
जल जीवन मिशन के आला अधिकारियों के साथ सुबह 11 बजे से परमेश्वरन अय्यर ने लगभग आठ घंटे तक झांसी के कई गांव का निरीक्षण किया. परमेश्वरन अय्यर मुख्यालय से 80 किमी दूर पुरवा ग्रामसभा पेयजल योजना के तहत घाटकोटरा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं और विलेज वॉटर सप्लाई कमेटी के सदस्यों से वार्ता की और साथ ही एफटीके समूह की प्रशिक्षित महिला नीतू ने उनको पानी की हार्डनेस टेस्टिंग और पीएच टेस्ट करके दिखाया.
अय्यर ने बारीकी से एफटीके कार्यशाली का लिया जायजा
वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने एफटीके लैब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बारीकी से एफटीके की कार्यशैली का जायजा लिया. प्रशिक्षित महिलाओं की ओर से की जा रही जांच और उसके बाद जल जीवन मिशन के पोर्टल पर उसको फीड किये जाने की पूरी प्रक्रिया को
इन व्यवस्थाओं का किया निरक्षण
अय्यर ने पुरवा ग्रामसभा पेयजल योजना के तहत घाटकोटरा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. आपको बता दें कि एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं व विलेज वॉटर सप्लाई कमेटी के सदस्यों से वार्ता कर नीतियों का हाल जाना.