Pawan Singh Bhojpuri Viral Video: एक अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है. सावन सोमवार (Sawan Somvar) से ठीक पहले भोजपुरी सावन स्पेशल भोलेनाथ का गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह के भोजपुरी सावन सोमवार गीत पर इंटरनेट यूजर्स खूब वीडियो बना रहे हैं. आज हम आपके लिए एक बेहतरीन वीडियो लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर एक भाभी का लिपसिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाभी 'शिवाला पS सोमारी' ( Shivala Pa Somari) में बेहतरीन एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं. भाभी पवन सिंह (Pawan Singh) के सुपरहिट भोजपुरी बोलबम (Bhojpuri Bolbam Song) गाना 'शिवाला पS सोमारी' (Shivala Pa Somari) पर भाभी के एक्सप्रेशन देखने लायक है. लाल साड़ी में भाभी इस दौरान शानदार एक्टिंग करते हुए दिख रही हैं. 



भाभी के एक्टिंग को सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को आईएम मिश्रा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया है.जो कि धमाल मचाए हुए है. भाभी के इस वीडियो पर हजारों लाइक्स हैं, जबकि लाखों में व्यूज है. भाभी के वीडियो पर एक यूजर लिखा- सावन सोमवार की हार्दिक बधाई.. दूसरा यूजर लिखा- जय भोले, वहीं तीसरा यूजर लिखा- जय शिव शंभू.


WATCH:शिल्पी राज के काला साड़ी भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने किया Beautiful Dance, VIDEO मचा रहा धमाल 


'शिवाला पS सोमारी' गाना हो रहा वायरल 
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के  'शिवाला पS सोमारी' ( Shivala Pa Somari) भोजपुरी सावन सोमवार स्पेशल गीत एक साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने को शुभ-लाभ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने के वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस जोया राय पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं. दोनों की कमेस्ट्री को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह के बोलबम गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं, इस गाने के लिरिक्स को रौश सिंह ने लिखा है. प्रिंयाशू सिंह के निर्देशन में बना है. 


WATCH LIVE TV