Ayodhya Cantt: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जनपद फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया था, लेकिन फैजाबाद छावनी (Faizabad cantonment) का नाम नहीं बदला गया था. जिसे लेकर बीजेपी सांसद लल्लू सिंह (BJP MP Lallu Sing) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) को पत्र लिखा था. बीते चार अक्टूबर को रक्षा मंत्री ने नाम बदले जाने को लेकर मंजूरी दे दी थी. मंजूरी मिलने के बाद अब मंगलवार को छावनी परिषद फैजाबाद (FAIZABAD CANTONMENT BOARD) का नाम छावनी परिषद अयोध्या (AYODHYA CANTONMENT BOARD) कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में राजपत्र जारी किया है. जिसमें लिखा है कि फैजाबाद छावनी अयोध्या जिले के भीतर स्थित है. छावनी बोर्ड फैजाबाद द्वारा विद्यमान फैजाबाद छावनी नाम बदलकर अयोध्या छावनी करने की अनुमति दी जाती है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही फैजाबाद के नाम से चल रहे अन्य विभागों के नाम भी जल्द बदले जाएंगे. 



फैजाबाद रेलवे जंक्शन का भी बदला गया नाम 
गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 को, उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र की मंजूरी के बाद फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का ऐलान किया था. बीते साल स्थानीय भाजपा सांसद लल्लू सिंह (BJP MP Lallu Singh) ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन को अयोध्या कैंट करने का प्रस्ताव दिया था. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिकता पूरी कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया था. 


इन जगहों के भी बदले जा चुके हैं नाम
गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई शहरों और स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में यूपी में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला गया था. मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया. इसके बाद योगी कैबिनेट ने मुगलसराय तहसील का नाम भी बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया. जनपद इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया. जिसके बाद इलाहाबाद जंक्शन भी प्रयागराज जंक्शन बन गया. इसके अलावा प्रयागराज के चार रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे. जिनमें इलाहाबाद सिटी स्टेशन, रामबाग और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन शामिल हैं. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' किया गया.


WATCH 19 October History: आज ही के दिन हुआ था हिंदी फिल्मों के धाकड़ हीरो सनी देओल का जन्म