Farrukhabad News: कासगंज के रिटायर्ड एसडीएम की हत्‍या के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. एसओजी की टीम ने यूपी के फतेहगढ़ में वांछित हिस्ट्रीशीटर को मार गिराया है. हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 हजार का इनामी था पिंकू 
दरअसल, फतेहगढ़ में रविवार को कायमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम के साथ टेडी के चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र उर्फ पिंकू दोपहिया वाहन से आ रहा है. सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दी गई. पुलिस ने पिंकू को रुकने का इशारा किया तो पिंकू ने तुरंत पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. 


जवाबी कार्रवाई में चली गोली 
पिंकू के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. पिंकू को कायमगंज सामूदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी हिस्ट्रीशीटर पिंकू राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. 


आधी रात चोरों ने चुराई ऐसी चीज, सीसीटीवी देख मालिक भी आ गया होगा सकते में..


रिटायर्ड SDM की हत्‍या के मामले में वांछित था 
पुलिस के मुताबिक, 2016 में पिंकू ने साथियों के साथ मिलकर कासगंज के पटियाली क्षेत्र में सेवानिवृत्त SDM राम अवतार गुप्ता की दुकान में घुसकर डकैती की थी. इस दौरान उसने रिटायर्ड SDM की हत्या भी कर दी थी. इसमें 5 लोगों को नामजद कर 8 लोगों पर 29 अप्रैल 2016 को हत्या की FIR दर्ज हुई थी. मामले में 8 जून 2016 को पिंकू समेत सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए थे.


नशे में पत्नी ने पति को बांके से काट डाला, देवर बना रिश्ते के कत्ल की वजह
 


2019 में की थी कोटेदार हत्या  
पिंकू ने 2019 में पूल गांव के कोटेदार रामनरेश तिवारी की हत्या की थी. इसके बाद शव को आवास विकास कॉलोनी के नाले में फेंक दिया था. इस मामले में पिंकू समेत 3 आरोपी गिरफ्तार हुए थे.