फतेहपुर: पुलिस को लेकर अक्सर लोगों में रौब गांठने, डंडा चलाने की धारणा बन जाती है. लेकिन इससे अलग यूपी पुलिस (UP Police) का मानवीय चेहरा सामने आया है. फतेहपुर जिले (Fatehpur District)  में पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Policeman Viral Video) हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो दिल से पुलिस की इस नेक कदम की सराहना कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के कानपुरवा का है. जहां पुल के पास नहर में एक अधेड़ का शव बहता दिखाई दिया. शव देखते ही खखरेरू थाने में तैनात एसएसआई बृजेश यादव ने नहर में तुरंत छलांग लगा दी. इस दौरान उन्होंने वर्दी में नहर में छलांग लगाकर तेज बहाव में बह रहे शव को किसी तरीके से तैर कर वह किनारे तक लेकर आए. शव किसका है, इस बारे में काफी देर तक कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


देर रात हुई शव की शिनाख्त, मानसिक रूप से कमजोर था मृतक
वहीं देर रात शव की शिनाख्त किशनपुर थाना क्षेत्र के जमकोईया गांव के रहने वाले 42 वर्षीय छोटू पासवान के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बकरियां लेकर जंगल की तरफ गया था. बकरियां जंगल से चर कर तो वापस आ गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर भी था. 


एसएसआई के जज्बे को सलाम कर रहे लोग, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वहीं एसएसआई बृजेश यादव के नहर से शव को निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. और जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह एसएसआई के जज्बे को सलाम कर रहा है.