गाजियाबाद: पहली बार गाजियाबाद जंक्शन से मालगाड़ी की शुरुआत हुई है. रविवार रात गाजियाबाद जंक्शन से सीमेंट से लदी मालगाड़ी को बरेली के लिए रवाना किया गया. यह पहली रैक थी, जो यहां से लोड होकर बरेली के लिए रेल के जरिए भेजी गई. इसमें रेलवे डिपार्टमेंट ने लगभग 6,09,290 रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया. दिल्ली डिवीजन के डीआरएम डिंपी गर्ग ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ट्रेन को हरी झडी दिखाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिरोजाबाद: फंदे पर लटका मिला MSC स्टूडेंट का शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप


पहली बार मालगाड़ी के परिचालन की शुरुआत 
रविवार रात 8: 50 बजे रवाना की गई पहली मालगाड़ी में दादरी स्थित अंबुजा कंपनी का सीमेंट भेजा गया. इस मालगाड़ी में 21 डिब्बे और 12 हजार टन माल है.


व्यापार की भी सुविधा
गाजियाबाद से सीमेंट की मालगाड़ी शुरू करने से पहले यहां से बोतल बंद पानी की लोडिंग भी शुरू की जा चुकी है. गाजियाबाद के अलावा एनसीआर के कई जिलों का पानी गाजियाबाद से मालगाड़ी में लोड किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद से हर महीने में तीन से चार बार ट्रेन चलाने की योजना है. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. 


 


International Girl Child Day 2021: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आज, जानें इस दिन की खासियत और इतिहास


WATCH LIVE TV