मो.गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. एक ही परिवार के लोगों की हत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात नवाबगंज में घटित हुई है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं.  बता दें कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं. फिलहाल पुसिल सभी शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरी घटना
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. मृतकों में पति राहुल तिवारी (42) पत्नी प्रीति तिवारी (38) और 3 बच्चे माही 12, पीहू 8 वर्ष और कोतू 5 वर्ष शामिल हैं. मृतक परिवार मूलत कौशांबी के सिराथू का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से प्रयागराज के नवाबगंज के खागलपुर गांव में मृतक परिवार किराए पर कमरा लेकर रहता था. हत्या की वजह फिलहाल अभी साफ नहीं हो सकी है.


एक ही कमरे में मिला पति-पत्नी और बच्चों का शव
पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एक ही कमरे के भीतर पांचों व्यक्तियों का शव बरामद हुआ है जिसमें पत्नी के साथ तीनों बच्चों का शव क्षत-विक्षत हालत में बेड पर पड़ा मिला. जबकि पति का शव फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. ऐसे में इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि इस पूरी हत्याकांड को आरोपियों द्वारा सुसाइड दिखाने की भी कोशिश की गई हो. हालांकि पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि पति द्वारा इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद खुद को फांसी लगाई गई है या फिर पांचों परिजनों की हत्या के बाद घटना को सुसाइड करार देने की कोशिश की गई है. 


हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़े को भी घर के पास से बरामद कर लिया है. मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद है. बता दें कि नवाबगंज इलाके में दो वर्ष पहले भी एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से उसी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या को लेकर इलाके में जबरदस्त आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ


Aaj Ka Rashifal: हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहा है खास संयोग, इन राशियों को मिलेगा पवनपुत्र का आशीर्वाद, जानें कैसा रहेगा आज का दिन?


WATCH LIVE TV