Prakash Singh Badal Died : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, जानें क्या था यूपी कनेक्शन
Prakash Singh Badal Died : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को मृत्यु हो गई. अकाली दल नेता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती रहे और आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
Prakash Singh Badal Died : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया. वो पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे. साथ ही अकाली दल के संस्थापकों में से एक रहे. बादल का निधन पंजाब की राजनीति में बड़े स्तंभ का जाना है. उन्हें किसानों का नेता माना जाता था. किसानों और सिखों के लिए उन्होंने कई बड़े आंदोलनों की अगुवाई की.
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को मोहाली के प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 95 साल के थे. पिछले कई दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे. वह पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था. प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का भी निधन हो चुका है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल उनके बेटे हैं. उन्हें सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार जन्में प्रकाश सिंह बादल ने 1947 में सियासत की दुनिया में कदम रखा था. 1957 में पहला विधानसभा चुनाव जीता था. 1969 में प्रकाश सिंह बादल दोबारा विधायक बने थे. वहीं प्रकाश सिंह बादल 1970–71, 1977–80, 1997–2002 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. वहीं 1972, 1980 और 2002 में नेता विपक्ष भी रहे थे. प्रकाश सिंह बादल सांसद भी रह चुके हैं. केंद्र में मंत्री भी रह चुके थे. एक मार्च 2007 से 2017 उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला था.
मुलायम से लेकर मायावती से थे अच्छे सियासी रिश्ते
प्रकाश सिंह बादल के समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती से अच्छे सियासी रिश्ते थे. यहां तक की देश में जब भी तीसरे मोर्चे की बात होती थी. अक्सर प्रकाश सिंह बादल को इस खेमे में शामिल करने की कवायद की जाती थी.
बादल 1970 से 1971 तक, 1977 से 1980 तक, 1997 से 2002 तक और 2007 से 2017 तक पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे. प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को पंजाब के छोटे से गांव अबुल खुराना में हुआ था. वो जाट सिख परिवार से ताल्लुक रखते थे.उनका विवाह सुरिंदर कौर से हुआ था. इनका एक बेटा सुखबीर सिंह बादल और एक बेटी है. सुखबीर सिंह बादल पंजाब के जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं तथा पंजाब के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
Watch: महोबा के शुभ छापरा बने इंटरमीडिएट टॉपर, माता-पिता ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं