श्रवण शर्मा/शामली: शामली जनपद में होने वाली पीईटी की परीक्षा को लेकर जहां पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं आज चेकिंग के दौरान सटीक सूचना पर 4 फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी सभी छात्र पैसे लेकर दूसरे के जगह पर एग्जाम देने के लिए आए थे. पकड़े गए आरोपी अलग-अलग जनपद और प्रदेश के रहने वाले हैं. इसमें सभी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जनपद में शनिवार को करीब 13 सेंटरों पर PET की परीक्षा होनी थी, जिसमें दोनों पारियों में 13,654 छात्र-छात्राओं को एग्जाम देना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी गिफ्तार किए गए


इस मामले में शासन प्रशासन के पुख्ता इंतजाम हैं.वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अलग अलग जगह से सटीक सूचना पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों आरोपी पैसे लेकर दूसरे की जगह पर एग्जाम दे रहे थे पकड़े गए आरोपियों के पास हजारों रुपए की नकदी और कुछ फर्जी दूसरे युवक के नाम के कागज मिले हैं. गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई कर रही है. 


यह भी पढ़ें: लड़की का वीडियो बनाकर उसके बॉयफ्रेंड को कर रहा था ब्लैकमेल, प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर ब्लैकमेलर की कर दी हत्या


बिहार से भी जुड़े तार


पकड़े गए आरोपियों में सोनू और अमित बिजनौर के रहने वाले हैं जबकि रोहित बिहार के पटना में नारवोडा का रहने वाला है. वहीं संदीप बागपत का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस हिरासत में लेकर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में जुटी है. पुलिस पूरे गिरोह का खुलासा करना चाहती है. पुलिस पता लगा रही है कि कैसे अभ्यर्थियों की जगह सेटिंग की जाती है और कौन-कौन इस मामले में शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों के बारे में अभी पुलिस भी कुछ भी कहने से बच रही है. क्योंकि आरोपी के पास से मिलने वाला प्रमाण पत्र किसका है, यह जांच का विषय है. आधार कार्ड व पहचान पत्र पर सभी जगह कम्प्यूटर से एडिटिंग की गई है.