Free Booster Dose Coronavirus: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की बूस्टर डोज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. आमजन के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज अब फ्री कर दी गई. 18+ वालों को अब मुफ्त में ही यह डोज मिल जाएगी. अभी क्योंकि कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है, इस बीच सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

199 करोड़ वैक्सीन डोज पूरी
आपको बता दें कि कोरोना के मामले देश में कहीं-कहीं बढ़ने लगे हैं. ऐसे में मोदी सरकार की तरफ से बूस्टर टीका मुफ्त किया जाना आम लोगों को राहत देगा. जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक 18 साल की उम्र से ज्यादा के सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर का टीकाकरण लगेगा. आपको बता दें, देश में 199 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.


बूस्टर डोज के लिए जनता नहीं थी जागरूक
गौरतलब है कि ज्यादातर देशवासियों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं. हालांकि, बूस्टर डोज के लिए लोग जागरूक नहीं दिख रहे. ऐसे में सरकार द्वारा लिया गया सभी 75 जिलों में फ्री बूस्टर डोज का फैसला अहम माना जा रहा है. अब आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और लोग वैक्सीन के लिए आगे आएंगे. 


बूस्टर का गैप भी कर दिया गया कम
बता दें, कुछ समय पहले सरकार ने बूस्टर डोज लेने के गैप को भी कम कर दिया था. पहले दूसरी डोज लेने के 9 महीने बाद ही बूस्टर लगवाई जा सकती थी, लेकिन अब इसे 6 महीना कर दिया गया है.


Super Moon 2022: आज दिखेगा चांद का अलग अवतार, जानिए कैसे देख सकते हैं ये अनोखा दृश्य..