लखनऊ : यूपी बोर्ड रिजल्ट में 30 सालों में पहली बार न कोई पेपर लीक हुआ और ना हीं परीक्षा प्रश्नपत्र को लेकर कोई सवाल उठा. पहली बार इतने कम समय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा कराकर रिजल्ट दिया है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में वर्गवार यदि नतीजों की बात करें तो आर्ट में 34815 बालक सम्मिलित हुए इनमें 225714 बालक उत्तीर्ण हुए. जबकि 619421 बालिकाएं सम्मिलित हुईं, इनमें 486071 पास हुए.इसी तरह यदि विज्ञान विषय की बात करें तो 974705 छात्र परीक्षा में शामिल हुए इनमें 681585 पास हुए. इसी तरह विज्ञान विषय में 504985 छात्राएं शामिल हुईं. इनमें 444627 पास हुईं. इस तरह विज्ञान विषय में छात्राओं की सफलता की दर 88.05 रही जबकि छात्रों की सफलता दर 69.93 प्रतिशत रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य की बात करें तो 36031 बालक परीक्षा में शामिल हुए इनमें 30470 पास हुए. कॉमर्स में छात्रों की सफलता दर 84.57 फीसदी रही. जबकि छात्राओं की सफलता दर 96.06 फीसदी रही. वाणिज्य विषय में 19713 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी. इनमें 18937 पास होने में सफल रहीं.


कृषि भाग वन की बात करें तो छात्रों की सफलता दर 77.3 और छात्राओं ने यहां भी लड़कों से बाजी मारते हुए 86.59 फीसदी  सफलता दर हासिल की. इस विषय में 16181 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 12512 पास हुए.


कृषि भाग-2 में भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. यहां लड़कियों की सफलता दर 95.96 फीसदी रही. वहीं छात्रों की सफलता दर 90.83 फीसदी रही. इस विषय में 792 छात्राएं शामिल हुईं थी, जिनमें 760 पास होने में सफल रहीं.
यह भी पढ़ें: UP Board 2023 Class 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप


व्यावसायिक विषय में सफलता की दर की बात करें तो 21169 छात्र परीक्षा में शामिल हुए 73.3 फीसदी बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे, वहीं 17356 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं इनमें 14256 परीक्षा में पास होने में सफल रहीं. इस वर्ग में छात्राओं की सफलता दर 82.14 फीसदी रही.


Watch: महोबा के शुभ छापरा बने इंटरमीडिएट टॉपर, माता-पिता ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं