Fruits For Diabetes Patient: शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों की तादात लगातार बढ़ती ही जा रही है. डायबिटीज के लोगों को कई सारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. शुगर की बीमारी में हमें  बहुत सी सावधानियां बरतनी होती हैं. अगर खाने-पीने को लेकर सावधानियां बरतें, तो काफी हद तक ब्लड शुगर और शुगर को  कंट्रोल किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा कहा जाता है कि डायबिटीज वाले लोगों को मीठी चाजें नहीं खानी चाहिए. इसलिए शुगर के मरीजों को कुछ भी खाने यहां तक की फल खाने से भी डर लगता है. हर कोई जानना चाहता है कि क्या डायबिटीज के मरीजों को फल खाने चाहिए या नहीं... अगर हां, तो कितनी मात्रा में इनका सेवन करना चाहिए. आइए जानते हैं...


मेडिकल की रिपोर्ट के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों के लिए फल खाना फायदेमंद रहता है. यह ध्यान रखना चाहिए कि मरीज को फलों से एलर्जी न हो. कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) वाले फूड्स खाने के बाद ब्लड शुगर तेजी से बढ़ने का खतरा नहीं होता. खास बात यह है कि अधिकांश फलों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. यही वजह है कि ताजा और मौसमी फल खाने से ब्लड शुगर नहीं बढ़ता.


फलों में कार्बोहाइड्रेट की भरपूर मात्रा
फलों में कार्बोहाइड्रेट की भरपूर मात्रा होती है, इसलिए सभी को फल अपनी डाइट में शामिल करने चाहिए. फल सभी की सेहत के लिए सेहत का वरदान होता है.मौसमी फल सभी लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं और डायबिटीज के मरीज कम मात्रा में इनका आनंद ले सकते हैं.


होता है टाइप 2 डायबिटीज का खतरा
साल 2017 की एक स्टडी में पता चला था कि फ्रूट्स का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है.


डायबिटीज के मरीज कितनी मात्रा में खाएं फल?
एक व्यक्ति को कितने फल खाने चाहिए, यह शरीर के आकार और एक्टिविटी लेवल पर निर्भर करता है. शोध के मुताबिक वयस्क महिलाओं को प्रतिदिन 1.5 से 2 कप फल खाने की जरूरत होती है, जबकि पुरुषों को 2 से 2.5 कप फल खाने चाहिए.  अगर आप शुगर के मरीज है तो अपनी कंडीशन के अनुसार डॉक्टर या डाइटिशियन से पूछ सकते हैं. 


फ्रूट्स में होते हैं पाए जाते हैं बहुत से पोषक तत्व
फलों में कुछ ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो अन्य खाद्य पदार्थों में नहीं होते. खट्टे फल, जैसे संतरे और अंगूर विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. हर फल में लाभकारी पोषक तत्व होते हैं. केले में पोटैशियम और ट्रिप्टोफैन होता है, जो एक महत्वपूर्ण अमीनो एसिड है.


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Parenting Tips: आपके नन्हे-मुन्हे को खाने की इन चीजों से हो सकती है एलर्जी,बच्चों में ऐसे पहचानें Food Allergy के लक्षण


Winter Feet Care: सर्दियों में हमेशा ठंडे रहते हैं आपके पैर के तलवे, इन लाजवाब घरेलू नुस्खों से पैरों को मिलेगी फौरन गर्माहट