नई दिल्ली: 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती. भारत के इतिहास का वह दिन, जब हमारे राष्ट्रपिता का जन्म हुआ. हर साल 2 अक्टूबर को हम गांधी जयंती के नाम समर्पित करते हैं. हिंसा के बिना, अहिंसा के रास्ते को अपनाते हुए बापू ने हमें शिष्टाचार से आजाद रहना सिखाया. 1869 में आज के दिन ही पोरबंदर गुजरात उनका जन्म हुआ था. पिता करमचंद गांधी राजकोट के दीवान थे और मां पुतलीबाई गृहिणी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी जानते हैं कि गांधी जी हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े राजनैतिक नेता थे. आज उनकी जयंती के उपलक्ष्‍य पर हम आपको गांधी जी के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो बातें आपको शायद कम ही पता हों.