गाजियाबाद धर्मांतरण केस का पाकिस्तान कनेक्शन, 30 मोबाइल नंबरों पर तीन सौ से ज्यादा कॉल से खुलासा
Online Gaming Conversion Case : गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण का खेल हो रहा था. व्हाट्सऐप चैट लीक होने के बाद पुलिस ने आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था. इसमें पता चला कि पूरे मामले में मास्टरमाइंड शहनवाज खान उर्फ बद्दो है. बीते दिनों उसे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग से गिरफ्तार कर गाजियाबाद लाया गया.
Ghaziabad Conversion Case : गाजियाबाद ऑनलाइन धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी शहनवाज खान उर्फ बद्दो ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किया है. गाजियाबाद लाए गए शहनवाज का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस को शहनवाज के मोबाइल फोन से कई जानकारियां मिली हैं. ऐसे में शहनवाज पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई की तैयारी है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ से गिरफ्तार हुआ था मास्टरमाइंड
बता दें कि गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण का खेल हो रहा था. व्हाट्सऐप चैट लीक होने के बाद पुलिस ने आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था. इसमें पता चला कि पूरे मामले में मास्टरमाइंड शहनवाज खान उर्फ बद्दो है. उसकी तलाश शुरू की गई. बीते दिनों उसे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे गाजियाबाद लाया गया.
लाहौर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर की आईडी कार्ड बरामद
गाजियाबाद पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. इसमें शहनवाज के दो मोबाइल फोन को खंगाला गया. इसमें पता चला कि आरोपी शहनवाज 6 ईमेल आईडी का इस्तेमाल करता था. शहनवाज ने पुलिस को बताया कि दो ईमेल आईडी खरीदी गई थी. एक ईमेल आईडी पर पाकिस्तान से भी काफी मैसेज आए हैं. पाकिस्तान में बैठे एक शख्स से चैट भी बरामद हुई है. साथ ही लाहौर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर की आईडी कार्ड भी बरामद हुई है.
मोबाइल में 30 पाकिस्तानी नंबर सेव मिले
शहनवाज के मोबाइल में 30 पाकिस्तानी नंबर सेव मिले हैं. इनका पता लगाया जा रहा है. शहनवाज के कब्जे से बरामद सीपीयू और इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. पुलिस के हाथ यदि कुछ और ठोस सबूत लगे तो राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने शाहनवाज से करीब 7 घंटे पूछताछ की है.
WATCH: मदरसों में योग दिवस मनाने के निर्देश पर भड़के शफीकुर रहमान बर्क, जानें भाजपा और योग गुरुओं का मत