पीयूष गौड़/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad Students Fight) में कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Ghaziabad Viral Video) हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र नेशनल हाइवे पर आपस में लड़ रहे हैं. इसी बीच एक तेज रफ्तार से कार आती है और दो छात्रों को टक्कर मार (Car Hits Students) देती है. टक्कर इतनी तेज थी कि लड़ाई कर रहे दोनों छात्र सड़क पर कई फीट आगे जाकर गिरते हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला मसूरी थाना क्षेत्र स्थित हाईटेक कॉलेज से जुड़ा है. यहां बुधवार को बीबीए और बीसीए के छात्रों के दो गुट अचानक परिसर के बाहर आपस में भिड़ गये. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विवाद की वजह सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच तनातनी बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ छात्रों को मौके से ही हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही वीडियो में नजर आ रही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है. हिरासत में लिए छात्रों से पूछताछ की जा रही है. 


एसपी ने घटना को लेकर दिया बयान 
घटना को लेकर एसपी गाजियाबाद (ग्रामीण) डॉ. इराज राजा ने बताया कि हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ जारी है. जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर मसूरी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.