Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता का सिर कुचल कर उनकी हत्या कर दी. दिल थर्रा देने वाला यह मामला गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम इलाके के का है. कमला नेहरू नगर इलाके में रहीसपुर रोड पर आज सुबह एक वैगनआर में पत्थरों से कुचली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस तुरंत जांच में और आरोपियों की तलाश में जुट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: 900 हिस्ट्रीशीटर्स में दिखा यूपी पुलिस का खौफ, अपराध से दूर रहने का एक साथ लिया संकल्प


कार नंबर ट्रैक करने के बाद अमित के घर तक पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि बापूधाम थाना क्षेत्र में एक वैगनआर कार में अमित वर्मा नाम के सुनार का शव मिला, जिसके बाद से वहां पर दहशत का माहौल है. कार के नंबर की पहचान करते हुए पुलिस मृतक अमित वर्मा के घर तक पहुंची. यहां घर की सीढ़ियों पर खून के निशान और खून से सना पत्थर का बट्टा मिलने के बाद पुलिस को मामला समझने में ज्यादा समय नहीं लगा.


रोजाना माता-पिता की लड़ाई से परेशान
अमित नाम का यह शख्स नोएडा में ज्वेलर्स का काम करता था. अपनी दुकान पर काम करने वाली किसी महिला से उसके अवैध संबंध बताए जा रहे हैं. इसकी जानकारी पत्नी और बच्चों को हो गई थी. बताया जा रहा है कि मृतक अमित गैर महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करता था और उसे परेशान करने की कोशिश करता था. इसके बाद घर में आकर लड़ाई झगड़ा होता था. 


मां-बाप की लड़ाई होती देख बेटी ने उठाया ऐसा कदम
पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 1.00 बजे मृतक अमित का अपनी पत्नी से फिर से झगड़ा हुआ. इसपर अमित वर्मा की 16 वर्षीय बेटी ने घर पर रखा पत्थर उठाया और पिता के सिर पर मार दिया. इसके बाद, पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को कार में रखकर कमला नेहरू नगर इलाके में रहीसपुर रोड पर सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया.


यह भी पढ़ें: Meerut: बेटी ने दोस्त से बात की तो कलयुगी पिता ने नहर में फेंक दिया, आरोपी गिरफ्तार


रविवार की भोर में पुलिस को कार में मिला शव
रविवार सुबह 4.00 बजे पुलिस ने लावारिस कार में पड़ी कार पाई, तो गाड़ी का नंबर ट्रेस किया गया. नंबर ट्रैक करते हुए पुलिस अमित के घर तक पहुंच गई. यहां पुलिस को सीढ़ियों पर खून के निशान मिले और खून से रंगा पौछा खून से सना हुआ पत्थर मिला. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी से पूछताछ की, तो बीती रात हुए घटनाक्रम का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया है. 


मृतक अमित पर आरोप, बेटी पर रखता था गलत निगाह
वहीं, आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति शराब पीकर घर में झगड़ा किया करता था. किसी दूसरी स्त्री के साथ अवैध संबंध बनाते हुए उसे वीडियो कॉल किया करता था और उसकी बेटी पर गलत निगाह रखता था. इस वजह में जो गुस्सा उपज रहा था, उसका अंजाम यह हुआ. 


रसोई में घुस गया हाथी, आटे की बोरी उठाकर भागा, लोग बोले: भूख का अंदाजा लगाइए जनाब