गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में समुदाय विशेष के दो लोगों के साथ कुछ युवक मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के हैं. दोनों से मारपीट के बाद मौके पर मौजूद लोग धार्मिक नारे लगाने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्तियों ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. इस प्रकरण में पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसी के साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.


यह है मामला
दरअसल, मोदीनगर थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. पीड़ित को बचाने के लिए वहां से गुजर रहे उसी समुदाय का एक शख्स बचाने आया तो मनबढ़ युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की. उन्होंने बकायदा इस घटना के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसमें सड़क किनारे समुदाय विशेष के 2 लोगों की कुछ मनबढ़ युवक पिटाई कर रहे हैं.


रास्ते में रोककर की गई मारपीट
वीडियो के अंत में कुछ अन्य लोगों की एंट्री होती है. सड़क से गुजर रहे लोग किसी तरह समझा-बुझाकर पीड़ितों की जान बचा रहे हैं. आरोपियों से बचाकर उन्होंने पीड़ितों को वहां से भगा दिया. इस मामले में पीड़ितों ने बताया कि अज्ञात युवकों द्वारा उनसे उस समय मारपीट की गई जब वह काम से लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें रोककर मारपीट की गई. साथ ही दूसरे समुदाय के धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा गया. 


पुलिस ने इन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
वहीं, इस मामले में घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई. स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मारपीट, धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.


WATCH LIVE TV