पीयुष गौड़/गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना इलाके के डाक्टर अरविंद वत्स को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है.  आरोपित ने डाक्टर को वाट्सएप कॉल करके हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर कन्हैया लाल और डाक्टर उमेश जैसा अंजाम भुगत लेने की बात करते हुए धमकी दी है. ये धमकी भरा कॉल विदेश से आया. शिकायतकर्ता ने बताया कि सात सितंबर को उसी मोबाइल नंबर से एक बार फिर फोन आया जिसमें धमकी दी गई कि अगर वह हिंदू संगठनों के लिए काम करना बंद नहीं करते हैं तो उनका सिर कलम कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भेजे गए तीन फोटो
व्हाट्सएप पर घुटने के नीचे पैर के 3 फोटो भेजे गए हैं. साथ ही कहा गया कि गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा ..कर तन से जुदा कर तन से जुदा.. विदेशी नंबर से धमकी दो बार मिल चुकी है.


Muzaffarnagar: दावत उड़ा रही थी बारात तभी आ गई दूल्हे की पहली पत्नी और हो गया बवाल, बनाया मुर्गा और....


सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज
डॉक्टर ने गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज करा दिया है. इसकी जांच साइबर टीम को सौंप दी गई है. साइबर टीम के साथ पुलिस भी घटना की जांच में लग गई है.


'पीएम मोदी- सीएम योगी भी नहीं बचा पाएंगे'
डॉक्टर वत्स ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें पहली बार 1 सितंबर की रात को कॉल आई थी. उन्होंने उस समय कॉल का जवाब नहीं दिया क्योंकि वह सो रहे थे. वत्स ने शिकायत में कहा कि उन्हें 7 सितंबर को फिर से उसी नंबर से कॉल आया  था. फोन करने वाले ने उन्हें हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. डॉक्टर वत्स से यह भी कहा कि अगर वह हिंदू संगठनों का समर्थन करता रहा तो उन्हें न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बचा पाएंगे. फिलहाल शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.


Hindi Diwas 2022: 14 सितंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व


आज की ताजा खबर: मदरसों की जांच कराए वक्फ बोर्ड समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 13 सितंबर के बड़े समाचार


Watch Video