पलक झपकते ही प्रिंटर और पेपर से लगा देता था नकली नोट के ढेर, Youtube देख बना `डिजिटल नटवरलाल`!
एक ओर जहां आजकल के डिजिटल दौर में चीजें आसान हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर धोखाधड़ी करने वाले भी फ्रॉड के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं.
गाजियाबाद: एक ओर जहां आजकल के डिजिटल दौर में चीजें आसान हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर धोखाधड़ी करने वाले भी फ्रॉड के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. आपने बहुत बार सुना होगा कि लोगों ने ऑनलाइन पढ़ाई की बहुत सारे कोर्स किये, ऑनलाइन व्यंजन बनाना सीखा, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आए एक युवक ने ऑनलाइन नकली नोट बनाना सीखा और नकली नोट बनाकर मार्केट में चलाने लगा. इसी दौरान जब वह किसी को 1 लाख के नकली नोट 35 हज़ार में बेचने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे करता था ठगी
गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस खुशी मोहम्मद नाम के इस शख्स को नकली नोट बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. खुशी मोहम्मद ने नोट बनाने का काम यूट्यूब देखकर सीखा था. जिसके बाद वह सादा A4 शीट पेपर से ही नोट बनाकर मार्केट में चलाने लगा और उनको लोगों को कम दाम में देने का लालच देकर मार्केट में बैचने के लिए सौदा करने लगा. पुलिस ने अभियुक्त 94 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. जिनमें 500-200,100 के नोट हैं. इसके साथ-साथ इसके पास से नोट छापने में शुमार किया जा रहा प्रिंटर कटर प्लेन पेपर की सीट आदि सामान भी बरामद किया है.
6 महीने में सीखा नोट बनाने का तरीका
दरअसल इस ने लगभग 6 महीने नोट बनाने का तरीका यूट्यूब से ऑनलाइन सीखा. जब इसको लगा किसके बनाए नोट लगभग मिलते-जुलते असली जैसे लग रहे हैं, तब यह उन्हें स्वयं भी चलाने लगा और अन्य लोगों को सप्लाई भी करने लगा. अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पूरे मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीओ साहिबाबाद की टीम के द्वारा एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो नकली नोट छापकर चलाता था, जो लोगों को कम पैसे में असली नोट लेकर नकली नोट सप्लाई करता था. मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
WATCH LIVE TV