Crime News: दिल्ली एनसीआर में पनप रहा है गुस्सा,लोग दे रहे हैं बड़ी घटनाओं को अंजाम
Delhi NCR Crime News: दिल्ली एनसीआर में इस तरह की छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्से के चलते बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. कहीं ना कहीं लोगों में एक गुस्सा पनप रहा है जो बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
पीयूष गौड़/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में लोगों में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एक सनकी युवक ने एक शख्स को गोली मार दी. युवक ने उसको इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह उसके घर के बाहर खड़े होकर फोन पर बात कर रहा था. घायल शख्स अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकला था, अचानक रास्ते मे उसका फोन आ गया और वो रास्ते मे एक घर के बाहर खड़ा होकर फोन पर बात करने लगा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे घायल के परिजनों ने उसको पास के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है, जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली एनसीआर में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग जहां छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्से में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गाजियाबाद में थाना सिहानी गेट इलाके में भाटिया मोड़ के पास एक युवक ने घर के सामने तेज आवाज में बात करने से नाराज होकर गोलीकांड को अंजाम दे दिया. एक शख्स में गोली मार दी. घायल शख्स 40 वर्षीय निर्देश शर्मा गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के राधा कुंज का निवासी हैं. देर शाम घायल निर्देश शर्मा अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकला था. पास के भाटिया मोड़ के इलाके उसने अपनी मोटरसाइकिल एक घर के बाहर खड़ी कर दी. मोबाइल पर कॉल आने पर अपने किसी परिचित के साथ बात करने लगा.
नहीं हटाई बाइक तो मार दी गोली
इसी दौरान घर के निवासी एक युवक का गुस्सा उस पर निकल पड़ा. उसने निर्देश शर्मा से अपनी बाइक वहां से हटा कर जाने के लिए कहने लगा, लेकिन मोबाइल पर बात कर रहे निर्देश शर्मा ने उसे अनसुना कर दिया. अपनी बात अनसुनी करने पर उस मकान में रहने वाले युवक ने निर्देश पर गोली चला दी. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया , गोली युवक के कंधे में लगी थी. घटना की सूचना घायल निर्देश के परिजनों के मिलने के बाद वे लोग मौके पर पहुंच गए. उसे आनन फानन में पास के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है और गोली निकालने के लिए उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. इस पूरे मामले में एस पी सिटी निपुण अग्रवाल के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित कर दी गई है. आगे की कार्रवाई के में पुलिस जुट गई है.
दिल्ली एनसीआर में इस तरह की छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्से के चलते बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. कहीं ना कहीं लोगों में एक गुस्सा पनप रहा है जो बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पार्किंग जैसी छोटी समस्याओं को लेकर लोग गोली मार देने जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी करने और फोन पर देर तक तेज आवाज में बात करने को लेकर इस युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया है.