Delhi Meerut Expressway Bus Accident : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में गुरुवार को बड़ा रोड एक्सीडेंट सामने आया. यहां मेरठ से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज की बस संतुलन खोकर सीधे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. यात्रियों से भरी बस नीचे गिरने से चीख पुकार मच गई. हालांकि पेड़ से टकराने और नीचे छोटे मोटे पेड़ झाड़ियां होने से यात्रियों में से तुरंत कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन कई बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जानकारी के मुताबिक, मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही रोडवेज बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर एक्सप्रेसवे के पास बने हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास हादसे का शिकार हो गई.  बस मसूरी थाना अंतर्गत क्षेत्र में पलटी और 7-8 फीट नीचे खाईं में चली गई. इससे बस में सवार यात्री घायल हो गए. कई लोगों के शरीर की हड्डियां टूटने की बात सामने आ रही है. सूचना मिलने पर प्रशासन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल संजय नगर ले जाया गया. कुछ को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी स्थिति बनी हुई है.



गाजियाबाद बस हादसे में घायल यात्रियों की अभी पहचान सामने नहीं आई है. हालांकि इनमें से कई दिल्ली और गाजियाबाद के ही निवासी बताए जा रहे हैं. हादसा क्या किसी तकनीकी वजह से हुआ या ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस पलट गई, इस बारे में अभी कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. पुलिस का भी कहना है कि ये सब जांच का विषय है. पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार मुहैया कराने की है.



गौरतलब है कि यूपी रोडवेज की बसों का बेड़ा काफी पुराना हो चुका है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बेड़े को बदलने के लिए बजट भी मंजूर कर दिया है. पुरानी डीजल बसों का बेड़ा हटाया जा रहा है. उनकी जगह नई बसों को खरीदा जा रही है. प्रदेश के 19 शहरों में इलेक्ट्रानिक बसों की खरीद की जा रही है, ताकि प्रदूषण से भी निपटा जा सके. 


Ghaziabad accident Live Video : यात्रियों से रोडवेज बस देखते-देखते फ्लाईओवर से नीचे गिरी, दिल दहलाने वाला वीडियो