मनीष गुप्ता/आगरा : ताज सिटी आगरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां जंगली कुत्तों ने खेलते बच्चों पर हमला कर दिया. सुबह हुए हिंसक हमले में दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसमें एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई. दूसरी बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है. दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आगरा नगर निगम और स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हिंसक आवारा कुत्तों का आंतक है, लेकिन इनके नियंत्रण को लेकर कोई भी गंभीरता प्रशासन नहीं दिखाता. घटना थाना डौकी क्षेत्र के गांव कुँवर गड्ड का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING