Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही उड़ना शुरू कर देती है ? जानें इंटरव्यू के अजीब-गरीब सवालों के जवाब
प्रतियोगी परीक्षा के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है...लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की पूरी तैयारी पर ध्यान देना होता है. आमतौर पर इंटरव्यू से पहले लोग घबराते रहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हर जॉब इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर पूछे जाते हैं. उनकी तैयारी आप पहले से जरूर कर लें...
Interview Tricky Question: सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो काफी ट्रिकी होते हैं, हालांकि उनके जवाब पता लगने पर वे काफी आसान लगते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में इसमें जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स के अलावा ऐसे सवाल होते हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से ताल्लुक रखते हैं.
वैसे तो देश में नौकरी के कई विकल्प हैं लेकिन सिविल सेवा में जाने का सपना लगभग हर युवा देखता है.लाखों की तादाद में छात्र हर साल सिविल सेवा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. लेकिन कई बार वो सफल नहीं हो पाते, वजह होती है परीक्षा का पैटर्न. कुछ में चयन का आधार लिखित होता है. तो कुछ परीक्षाओं में इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन होता है. इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं.आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. तो फटाफट से पढ़ें ये सवाल और तुरंत पाएं इनका जवाब...
सवाल: टीनेजर्स किस बुक को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं?
जवाब: फेसबुक.
सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश.
सवाल: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
जवाब: विलियम बैंटिक.
सवाल: आइन-ए- अकबरी का लेखक कौन था?
जवाब: अबुल फजल
सवाल: दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?
जवाब: 1911
सवाल: वो क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वो भी उठ जाती है?
जवाब: आंखों की पलकें.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही बिना पैरों के उड़ना शुरू कर देती है?
जवाब: धुआं.
IAS Interview Questions: खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है? ऐसे ही सवालों का दें जवाब
सवाल: भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: गोविन्द सागर के नाम से.
सवाल: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?
जवाब: पंडित मदन मोहन मालवीय.
सवाल: श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
जवाब: सीलोन.
WATCH LIVE TV