लखनऊ: अमेरिका और कनाडा के निवेशकों को नए भारत का नया उत्तर प्रदेश निवेश (UP Global Investors Summit 2023) का सबसे बेहतर विकल्प दिख रहा है. इन देशों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम प्रदेश की बदली हुई तस्वीर निवेशकों के सामने रखने में सफल रही. इसका नतीजा रहा कि सरकार को एक तरफ जहां प्रदेश में कई निवेश प्रस्ताव (लेटर ऑफ इंटेंट) मिले. दूसरी तरफ आठ निवेशकों ने 19,265 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (MoU) भी साइन किए. इससे 1410 रोजगार के अवसर सृजित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में इन देशों में गई टीम ने तीन दिनों में 51 गवर्मेंट टू गवर्मेंट और बिजनेस टू बिजनेस (B2B) बैठकें की. इससे राज्य को 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के 27 लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुए. इनमें से आठ प्रस्ताव एमओयू में तब्दील हुए. इनमें 4 एमओयू रणनीतिक साझेदारी के तौर पर हस्ताक्षरित हुए. बाकी बचे 19 प्रस्तावों पर एमओयू जीआईएस-23 से पहले करार होने की उम्मीद है.


अमेरिका और कनाडा के दौरे पर गई टीम ने निवेशकों और वहां की सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष नए और बदले हुए उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी रखी. इस कवायद में विधानसभा सतीश महाना ने कनाडा में भारतीय मूल के विधायक और ब्रिटिश कोलंबिया विधान सभा के अध्यक्ष राज चौहान से मुलाकात की. गोलमेज सम्मेलन में दोनों नेताओं ने गवर्मेंट टू गवर्नमेंट बात की. वहीं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कनाडा के वन मंत्री, एवं रोजगार और इकोनॉमिक रिकवरी मंत्री और व्यापार के राज्य मंत्री से मुलाकात की.


लॉजिस्टिक और डिफेंस में सबसे ज्यादा निवेश
अभी तक साइन हुए एमओयू में सबसे ज्यादा निवेश लॉजिस्टिक और डिफेंस एवं एयरोस्पेस सेक्टर में होने जा रहा है. मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप इस क्षेत्र में प्रदेश के अंदर 8200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे प्रदेश में 100 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. वहीं डिफेंस और एयरोस्पेस में क्युएसटीसी आईएनसी कम्पनी भी 8200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 200 रोजगार के अवसर सृजित होंगे.


हेल्थ केयर और मेडिकल डिवाइस में भी दिखी रुचि
उत्तर प्रदेश सरकार और हेल्थ केयर सेक्टर की कम्पनियों के बीच कुल 2055 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए. इसके तहत माय हेल्थ सेंटर और जेडएमक्यु कम्पनी क्रमशः 2050 और 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 500 और 60 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. वहीं मेडिकल डिवाइस में डेजेरो लैब्स आईएनसी कम्पनी 10 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 75 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.


तीन सेक्टर में हजारों रोजगार
दौरे पर कस्टमर ड्यूरेबल्स, हॉस्पिटैलिटी और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर भी एमओयू साइन हुए. इन क्षेत्रों में क्रमशः अकुवा टेक्नोलॉजी कम्पनी 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे 25 रोजगार उपलब्ध होंगे. ओपुलेंस मैनेजमेंट कॉर्प हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे सैकड़ों 150 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.