लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड के बीच जल्द ही लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेस का नाम गोमती एक्सप्रेस-वे है. जो कि 300 किमी लंबा बनने जा रहा है. ये एक्सप्रेस-वे गोमती नदी किनारे बनेगा और दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी शहर को जोड़ेगा. इस एक्सप्रेस-वे के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने खाका भी तैयार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mathura Holi 2022 Video: ब्रज में जमकर खेली जा रही होली, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


15 हजार करोड़ लगेगी लागत
बता दें, गोमती एक्सप्रेसवे नाम से बनने वाला ये राजमार्ग  दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ते हुए हल्द्वानी शहर को जोड़ेगा. इस एक्सप्रेस-वे के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत बताई है. साथ ही इसे सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल भी किया है. शासन को एक्सप्रेस-वे के साथ ही शहर के अंदर कई फ्लाईओवर, अंडरपास, फुट ओवर ब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव है. इस काम के लिए प्राधिकरण ने प्राथमिक स्तर पर इसकी जांच करवा ली है.


Varanasi Video: काशी में खेली जा रही चिताओं के भस्म से होली, भारी संख्या में मणिकर्णिका घाट पहुंचे रहे श्रद्धालु


यहां बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
आपको बता दें, एक्सप्रेसवे लखनऊ में गोमती नदी के किनारे से बनेगा. लखनऊ के आईआईएम रोड तक ग्रीन कॉरिडोर बनना है. ग्रीन कॉरिडोर खत्म होने के बाद आगे से गोमती एक्सप्रेसवे बनेगा. प्राधिकरण के अधिकारियों मे बताया कि गोमती किनारे एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए जमीन भी खाली है. ऐसे में इसके लिए अधिक जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी. 


साल 2027 तक होगा बनकर तैयार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, गोमती एक्सप्रेस-वे बनाने के खर्च का आकलन हो चुका है. जमीन अधिग्रहण, रेलवे ओवर ब्रिज, फ्लाईओवर, समेत कई चीजों पर पर करीब 15040 करोड़ रुपए खर्च होने है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पहले से ही कई एक्सप्रेस-वे को बजट दे रहा है. जिससे एक्सप्रेस-वे बनने में मदद दी जाएगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि गोमती एक्सप्रेस वे साल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा. 


WATCH LIVE TV