लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए योगी सरकार ने रविवार को बड़ी घोषणा की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित किसान मेले के में गन्ने का मूल्य 25 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद यूपी में अब सामान्य गन्ने का रेट 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 340 रुपए और स्टैंडर्ड गन्ने का मूल्य 325 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 350 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि यूपी के गन्ना किसान बीते चार साल से अपने उत्पाद का मूल्य बढ़ने की बाट जोह रहे थे, जिनकी आस चुनावी साल में पूरी हो गई है. योगी सरकार बनने के बाद 2017 में गन्ने के दाम 10 रुपए बढ़ाए गए थे. लेकिन उसके बाद से दाम स्थित रहे. पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. इससे सर्वाधिक फायदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को होगा, क्योंकि उनकी मुख्य खेती गन्ने की ही है.