UPSC Mobile App: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है. यूपीएससी ने हाल ही में नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है. जिसमें अब मोबाइल के जरिए सभी परीक्षा और भर्ती संबंधी जानकारी आसानी से मिल सकेगी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी के इस ऐप के जरिए उम्मीदवारों को परीक्षा और नौकरी से संबंधित डिटेल्स की जांच कर सकते हैं. हालांकि, मोबाइल के जरिए आवेदन पत्र नहीं भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस ऐप को डाउनलोड करना बेहद आसान है. इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल स्टेप्स का पालन कर सकते हैं. 


इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एप
1.मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. 
2.सर्च बार पर यूपीएससी आधिकारिक ऐप टाइप करें. 
3.नया लॉन्च किया गया ऐप प्रदर्शित किया जाएगा.
4.इंस्टॉल पर क्लिक करें और इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा.
5. अब उम्मीदवार ऐप खोल सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


बता दें, UPSC हर साल कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराता है. जिसमें सिविल सेवा एग्जाम के अलावा एनडीए-एन भर्ती परीक्षा, सीडीएस, सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा,इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम आदि शामिल हैं. इससे पहले यूपीएससी ने उम्मीदवारों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर)  प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. जिसमें upsconline.nic.in पर ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.