गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर टर्मिनल (Gorakhpur Terminal) पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट (Gorakhpur Airport) प्रबंधन ने उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया है. यह फैसला यात्रियों की भीड़ बढ़ने के चलते हो रही दिक्कतों के कारण लिया गया है. प्रबंधन ने इसको लेकर नया शेडयूल जारी कर दिया है, जिसमें उड़ानों का सिलसिला सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशखबरी! योगी सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात, फ्री में मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल


उड़ानों का यह शेडयूल 31 मार्च तक लागू रहेगा. इसके बाद एक अप्रैल से नया समर शेडयूल जारी किया जाएगा. बता दें, उड़ानों के समय में एक महीने में दूसरी बार बदलाव किया गया है. इसके पहले 1 नवंबर को एयरपोर्ट प्रबंधन ने ठंड के लिए शेडयूल जारी किया था. गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, प्रयागराज और लखनऊ के लिए इंडिगो (Indigo Airlines), स्पाइस जेट (Spice jet Airlines) एयरलाइंस की उड़ानें होती हैं. गोरखपुर एयरपोर्ट से हर दिन सात शहरों के लिए कुल 14 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं. 



पोखरे से निकलकर गांव में घुसा मगरमच्छ! मची भगदड़, दहशत में लोग, देखें Video


जानें इंडिगो एयरलाइंस के बदले हुए समय
1. दिल्ली- दोपहर 12.10 बजे की जगह अब 12.40 बजे 
2. प्रयागराज- दोपहर 01.00 बजे की जगह अब 01.20 बजे
3. दिल्ली- दोपहर 03.55 बजे की जगह अब 04.20 बजे
4. हैदराबाद- दोपहर 02.00 बजे की जगह अब 02.30 बजे
5. मुंबई- शाम 06.30 बजे की जगह अब 07.00 बजे
6. कोलकाता- शाम 04.30 बजे की जगह अब 04.50 बजे


अगर पुलिस नहीं करती ये काम तो न बचती इस युवक की जान, जानें क्या है मामला? 


स्पाइस जेट एयरलाइंस के बदले हुए समय
1. मुंबई- सुबह 10.20 बजे की जगह अब 10.50 बजे
2. दिल्ली- दोपहर 01.20 बजे की जगह अब 01.40 बजे
3. दिल्ली- सुबह 11.10 बजे की जगह अब 11.40 बजे


अलायंस  के बदले हुए समय
1. लखनऊ- शाम 06.05 बजे की जगह अब 06.30 बजे
2. दिल्ली- दोपहर 03.15 बजे की जगह अब 03.40 बजे


WATCH LIVE TV