NEWS DESK: उत्तर प्रदेश के GREATER NOIDA में तेंदुए (LEPORD) ने लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रखा हैं. दरअसल 3 जनवरी मंगलवार को यहां एक तेंदुए को देखे जाने की खबर मिली थी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए कोशिश रही थी. काफी प्रयास करने के बाद भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं  मिल पा रहा है. वन विभाग के साथ साथ अन्य जिलों से भी कई टीमों को तेंदुआ पकड़ने के लिए बुलाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह बांधे बकरें 
सर्च ऑपरेशन टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह निर्माणधीन साइटों पर बकरे बांधे  है तो कहीं जाल लगाए हैं. ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को एक निर्माणधीन सोसाइटी में तेंदुआ दिखने के बाद आगरा सहित मेरठ और अन्य जिलों की टीमों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डेरा डाला हुआ है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.


कभी यहां तो कभी वहां देखा जा रहा तेंदुआ
रेसक्यू ऑपरेशन की टीम के अनुसार तेंदुए को पकड़ने के लिए हर पुख्ता इंतजाम कर लिए है. कई जिलों की टीम के साथ-साथ करीब  40 अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए को पकड़ने की फिराक में लगे हुए है. वन विभाग की टीम के द्वारा निमार्णाधीन साइड के अंदर ही कई जगह पर जाल बिछाया गया है, और वहीं पर बकरे (GOAT)  को भी बांधे गए है. इसके अलावा एक बड़ा पिंजरा भी लगा कर रखा गया है. लेकिन इसके बाद भी तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से दूर हैं. 


ट्रेप कैमरे और ड्रोने से किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. इसको लेकर हमारी टीम यही पर जुटी हुई है और मंगलवार से लगातार रेस्क्यू कर रही है. तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रेप कैमरे और ड्रोन की सहायता ली जा रही है. तेंदुआ दोबारा दिखाई नहीं दिया है, हमारी टीम पहले यह वेरीफाई कर रही है कि तेंदुआ यही है या कहीं ओर चला गया है. इसको लेकर लगातार सर्चिंग चल रही है.


70 लोगो की टीमों द्वारा किया जा रहा सर्च ऑपरेशन 
ड्रोने और ट्रेप कैमरे की निगरानी के बाद की सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद 70 लोगों की टीम ने 42 मिटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से तेंदुए की तलाश की. सोसाइटी में लोगो को निर्माणधीन बिल्डिंग के पास से जाने से रोकने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. लोगों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही बेवजह सोसाइटी से बाहर न जाने के भी निर्देश दिए हैं.


सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क रहने के दिए जा रहे निर्देश
वन विभाग टीम और अन्य रेसक्यू एजेंसी सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क रहने के साथ साथ बेवजह  सोसाइटी से बहार निकलने के लिए मना किया हैं.  इस बात से स्थानीय लोगों मेन काफी डर का माहौल बना हुआ हैं.