अंकित मिश्रा/नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है.जहां बच्चों और बड़ों को खुशियों की सौगात देने वाला मेला मातम का केंद्र बन गया. खबर के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में गणेश उत्सव के दौरान मेले का आयोजन किया गया था. मेले में खरीदारी, खाने-पीने के सामान के साथ बच्चों और बड़ों के आनंद के लिए झूले भी लगाए गए थे. इसी दौरान सिटी पार्क में चल रहे मेले में झूले में करंट उतर आया. इसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये बच्चा जिंदगी औऱ मौत के बीच झूल रहा है. ये मेला सिटी पार्क में चल रहा था और पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है. झूले से जुड़े आयोजक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेश चतुर्थी पर मेले का हो रहा था आयोजन
पुलिस के मुताबिक, रात्रि समय करीब 08ः30 बजे थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत अल्फा-2 के सिटी पार्क मे गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य मे मेले का आयोजन हो रहा था. उसी दौरान दो बच्चे जिनके नाम हर्षित (12 वर्ष) निवासी फरीदाबाद हरियाणा है, जिसका वर्तमान पता थाना सूरजपुर के गांव बिरोंडी का है, ये जिला गौतमबुद्ध नगर में आता है.दूसरे बच्चा प्रियांश है, जिसकी उम्र तीन वर्ष है. वो भी ग्राम बिरोंडी के थाना सूरजपुर (गौतमबुद्धनगर) का है.


लोहे की सीढ़ी में उतरा करंट बना काल
दोनों बच्चे झूला झूलने के बाद झूले की लोहे की सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे. उसी वक्त सीढ़ी मे करंट आने से वो करंट की चपेट में आ गए. बच्चों की चीख-पुकार के बीच उनके परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में बच्चों को नीचे लाया गया.थाना बीटा-2 की पुलिस करंट से घायल बच्चे हर्षित को कैलाश अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं प्रियांश की हालत में सुधार आ रहा है.