Unique Marriage : महंगाई से परेशान दूल्हा बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन का ससुरालवालों ने ऐसे किया स्वागत
आजकल शादी ब्याह में लोगो के दिखावे का चाल चलन इतना बढ़ गया कि गरीब बाप को अपनी बेटी की शादी करना दुश्वार कर दिया. आज के इस दौर में बेटी की शादी करने के बाद लाखो रुपये की कर्जे के निचे बाद आ जाता है. शादी लड़के की हो या लड़की की खर्चा तो होता हुई है.
रायबरेली: आजकल शादी ब्याह में लोगो के दिखावे का चाल चलन इतना बढ़ गया कि गरीब बाप को अपनी बेटी की शादी करना दुश्वार कर दिया. आज के इस दौर में बेटी की शादी करने के बाद लाखो रुपये की कर्जे के निचे बाद आ जाता है. शादी लड़के की हो या लड़की की खर्चा तो होता हुई है. इसी खर्चे को कम करने के लिए एक दुल्हे ने सस्ते में शादी निपटा लेने का ऐसा तरिका अपनाया, जिसकी सभी लोग तारीफ़ कर रहे हैं.
गाडी ने बिगाड़ा शादी का बजट
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के दिनेश यादव की शादी भुएमऊ के रहने वाले किसान रामानंद यादव की बेटी से तय हुई थी. जानकरी के मुताबिक दिनेश यादव ने बारातियों को ले जाने के लिए वाहनों का रेट लिया. गाडी का रेट सुनकर दिनेश यादव के होश उड़ गए. तभी दिनेश ने अपनी बारात ले जाने के लिए नई तरकीब निकाली.
बैलगाड़ियों पर निकाली बारात
दरअसल दिनेश यादव ने गांव की करीब 25 बैलगाड़ियों को इकठ्ठा किया और पुरानी परंपरा को लेकर चलते हुए बैलगाड़ियों पर बारात लेकर निकले. घुंघुरुओं से सजी बैलगाड़ियों पर चडी बारात को देखने के लिए लोगो को हुजूम उमड़ गया.
WATCH: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 'द केरल स्टोरी' देखने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'पश्चिम बंगाल का सच भी सामने आएगा'