GT vs DC Head To Head: गुजरात से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
GT vs DC Head To Head: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन एक बार फिर आमने-सामने होंगी. पिछली बार बाजी गुजरात टाइटंस के हाथ लगी थी. दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मदों को जिंदा रखना चाहेगी.
GT vs DC Head To Head: आईपीएल में आज मुकाबला अंकतालिका की टॉप टीम गुजरात टाइटंस और सबसे निचले पायदान पर स्थित दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. GT ने जहां 8 मैचों में 6 जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं DC इतने ही मैच में मजह दो मुकाबले ही जीत पाई है. दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. जानिए आज के मैच से जुड़ी डिटेल.
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Titans vs Delhi Capitals)
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 44वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं,जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच की ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं.
इस सीजन कैसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस की टीम ने बीते साल की तरह इस सीजन भी अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. GT टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग का 16वां सीजन निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 8 मैच में से 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है, जिसके चलते टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक दो मुकाबले ही खेले गए हैं और दोनों में ही बाजी GT के हाथ लगी है. इस सीजन दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है. जहां गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी थी.
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नार्खिया, इशान शर्मा, मुकेश कुमार.