लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने आंगनबाड़ी वर्कर्स (Anganwadi Workers) को प्रोत्साहन राशि देने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत मासिक प्रोत्साहन मापदंड तय किए गए हैं. आंगनबाड़ी वर्कर को पोषण ट्रैकर  App (nutrition tracker app)  डाउनलोड करना और लाभार्थियों का डाटा अपलोड करना अनिवार्य होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Free Ration: खुशखबरी! योगी सरकार का तोहफा, कल से अनाज के साथ मिलेगा बहुत कुछ फ्री, जानें डिटेल


दिशा-निर्देश जारी 
राज्य सरकार ने पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के लिए मासिक प्रोत्साहन देने संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस बारे में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (Child Development and Nutrition Department) ने शासनादेश जारी कर दिए हैं. आंगनबाड़ी वर्कर के लिए पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करना और लाभार्थियों का डाटा अपलोड करना जरूरी है. लाभार्थियों को घर-घर जाकर टेक होम राशन (Home Take Ration) वितरित करना, आंगनबाड़ी हेल्पर के लिए टेक होम राशन वितरण में सहयोग आदि प्रदान करना भी शामिल है.


होम विजिट शेड्यूल के अनुसार गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और 2 साल तक के बच्चों का कम से कम 60 प्रतिशत होम विजिट. इसी तरह आंगनवाड़ी सहायिकाओं हेतु आंगनवाड़ी खोलना प्रत्येक महीने कम से कम 21 दिन आंगनवाड़ी केन्द्र खोलना (पोषण ट्रैकर की सूचना पर आधारित) है.


मानदंडों को पूरा करने पर 500 रुपये
शासनादेश के अनुसार, हर महीने आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 0-6 साल के कम से कम 80 प्रतिशत सामान्य और अंडरवेट बच्चों का मापन किया गया हो. आंगनबाड़ी वर्कर के मानदंडों को पूरा करने पर 500 रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका के मानदंड पूरा करने पर 250 रुपये दिए जाएंगे.


'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': दो दिसंबर को इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर


मिशन यूपी के लिए बीजेपी का 'रथयात्रा' प्‍लान, वोटर्स तक पहुंचने के लिए पार्टी निकालेगी 6 रथ यात्रा, CM योगी भी होंगे शामिल  


WATCH LIVE TV