Gujarat Election 2022: अजान सुन बोलते-बोलते रुक गए स्वतंत्र देव सिंह, गुजरात के कच्छ में बोल रहे थे यूपी के मंत्री
UP News: स्वतंत्र देव सिंह की एक सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अजान सुनकर बोलते-बोलते मंत्री अचानक रुक गए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत भाजपा के आला नेता गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujrat Vidhan Sabha Chunav 2022) में लगातार प्रचार कर रहे हैं. एक के बाद एक चुनाव जनसभाएं की जा रही हैं. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के पक्ष में वोट करने की अपील करने यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) गुजरात पहुंचे. इस दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस सभा में वह भाषण देते देते अचानक चुप हो गए. आइए बताते हैं पूरा मामला.
सभाओं के जरिए कर रहे चुनाव प्रचार
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इन दिनों गुजरात के कच्छ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह लगातार छोटी-छोटी जमीनी बैठकों और सभाओं के जरिए मतदाताओं को भाजपा की तरफ मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह की सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शानदार दृष्य तब सामने आया जब बोलते-बोलते स्वतंत्र देव सिंह अजान सुनकर अचानक रूक गए.
भुज के सुमरासर इलाके में जलशक्ति मंत्री कर रहे थे जनसभा
दरअसल, भुज जिले के सुमरासर इलाके में जलशक्ति मंत्री की सभा के दौरान अजान शुरू हो गई. जैसे ही उनके कान में अजान की आवाज सुनाई पड़ी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोलते बोलते रूक गए. उन्होंने अजान के दौरान अपनी बातें नहीं रखी. वो तब तक इंतजार करते रहे जब तक अजान खत्म नहीं हो गई. गुजरात में स्वतंत्र देव सिंह की धार्मिक मर्यादा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं, इसकी चारो तरफ काफी सराहना भी की जा रही है.
Ghaziabad: सिलेंडर ब्लास्ट से ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, 4 लोगों की मौत कई घायल