अवनीश सिंह/फतेहपुर: जिले में रविवार शाम नवरात्रि पर्व में देवी जागरण के पंडाल में हनुमान का रोल कर रहे कलाकार की मौत हो गई. अचानक मंच से नीचे गिर जाने पर कलाकार की मौत हुई है. धाता थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में हनुमान की भूमिका निभा रहे युवक की पूछ में अचानक आग लग गई. इसी दौरान मंचन करते-करते हनुमान मंच से नीचे गिर गए और उसकी मौत हो गयी. कलाकार का नाम राम स्वरुप बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नीचे गिरने की वजह से सिर में गंभीर चोट आईं, जिससे उसकी मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी दिव्यांग की बढ़ी मुश्किलें
हादसे की खबर सुनते ही पत्नी अनसुईया व परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. घर वालों का अब रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि पत्नी अनसुईया देवी विकलांग है. मृतक की एक 2 साल की लड़की भी है. अब घर वालों को भरण पोषण की चिंता सता रही है. राम स्वरुप परिवार का इकलौता सहारा था. वह आसपास के इलाके में फेरी लगाकर सामान बेच कर अपना और परिवार का पेट पाल रहा था.   


देश के कई हिस्सों में रावण को नहीं जलाया जाता, लोग करते हैं पूजा
हर साल करता था हनुमान का रोल
स्थानीय लोगों के मुताबिक हर साल वह देवी पूजन के दौरान रामलीला में हनुमान का रोल करता था. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से एक स्थानीय कलाकार के परिवार जनों को मदद मुहैया कराने की गुजारिश की है.