Happy Eid al-Adha 2023: मुस्लिमों के सबसे खास त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी. इस त्योहार को कुर्बानी के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. आप भी दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को यहां दिए गए मैसेज और शायरी के जरिए बकरीद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं
हो आपका मुकद्दर इतना रौशन 
आमीन कहने से पहले
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Happy Bakrid 2023!


समंदर को उसका किनारा मुबारक़, 
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़, 
दिल को उसका दिलदार मुबारक़, 
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!!


अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे, 
अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे, 
दुआ हमारी है आपके साथ, 
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!! 
Happy Bakrid 2023!


कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
बकरीद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Happy Bakrid 2023!


हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्‍यार मुबारक 
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid 2023!


समंदर को उसका किनारा मुबारक़, 
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़, 
दिल को उसका दिलदार मुबारक़, 
आपको और आपके परिवार को,
Happy Bakrid 2023!


फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ
Happy Bakrid 2023!


ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखे वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से बकरीद मुबारक कह देना
Happy Bakrid 2023!


कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
Happy Bakrid 2023!


आ जाए वो मिलने तो मुझे ईद-मुबारक 
मत आए ब-हर-हाल उसे ईद-मुबारक 
इदरीस बाबर
Happy Bakrid 2023!