Happy Eid ul Fitr 2023: ईद मुस्लिम धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में इस साल 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. इस खास दिन पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, घरों में स्वादिष्ट पकवान बनते हैं, एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस खास मौके पर आप इन खास मैसेज के जरिए अपनों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
दिल से ईद मुबारक


आप नेकी करें, 
दूसरों की मदद करें, 
आप और आपका परिवार हमेशा खुश रहे. 
ईद की मुबारकबाद.


तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
ईद मुबारक


जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
दुख की बारिश पड़े तो हमें भूल न जाना
दोस्तों की अहमियत कभी भी कम न होा


कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना


चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको


अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक  2023


जिस तरह हंसते हैं फूल उसी तरह आप भी सदा हंसते रहे
हर गम आपसे बना लें दूरी
बस चारों ओर फैली हो खुशियां ही खुशियां
खुदा से हम ये आपके लिए मांगते हैं
मुबारक हो ईद


यूं तो इबादत बहुत की तुमने
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चांद निकल आया है चांद निकल आया है
मुबारक हो चांद, चलो ईद का जश्न मनाएं…
आप सभी को ईद मुबारक


आपका हर दिन हो ईद मुबारक की तरह,
ऐसा कोई दिन न आए जिस दिन तू हो दुखी
जो भी हो तेरी उम्मीद हो जाए वो पूरी
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक