Farmani Naaz के धर्म परिवर्तन की खबरों का क्या है सच, `हर-हर शंभू` गाने वाली सिंगर ने ट्वीट कर किया साफ
Har Har Shambhu Singer Farmani Naaz Account Fake Post: हर-हर शंभू गाने वाली यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. फरमानी नाज नाम के ट्विटर अकाउंट से धर्म परिवर्तन को लेकर ट्वीट किया गया, जिसको लेकर खुद फरमानी नाज ने ट्विवर पर वीडियो पोस्ट कर इसको लेकर चीजों को साफ किया है.
नीरज त्यागी/मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) का गाया हर-हर शंभू (Har Har Shambhu Song) गीत सुर्खियों में है. एक ओर जहां इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विवाद भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. फरमानी नाज के फर्जी ट्विटर अकाउंट से धर्म परिवर्तन की पोस्ट की गई है. जिसके बाद उन्होंने अपने ऑरिजनल फेसबुक पेज (Farmani Naaz Facebook) और ट्विटर अकाउंट (Farmani Naaz Twitter) पर इसका खंडन किया है.
फेक अकाउंट से की गई थी धर्म परिवर्तन की पोस्ट
बता दें कि ट्विटर पर फरमानी नाज के फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट किए गए थे. जिनमें उनके धर्म परिवर्तन को लेकर भी बात कही गई थी. फर्जी अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, ''इस्लाम में “हर हर शंभू” गाने से 'फतवा' जारी हो गया, इसीलिए मेरा सनातन धर्म में विश्वास और बढ़ गया है! मेरे पूर्वज पहले हिंदू थे,, इसीलिए मैंने “हर हर शंभू” भजन गाया,, जल्द ही हिंदू धर्म में शामिल हो जाऊंगी!''
फरमानी नाज ने वीडियो शेयर कर किया खंडन
फरमानी नाज ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मेरे नाम से फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर धर्म परिवर्तन को लेकर पोस्ट की गई है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं अपने धर्म में खुश हूं, सभी अपने धर्म में खुश हैं. किसी के बारे में बिना सोचे समझे ऐसी गलत बातें नहीं कहनी चाहिए. कलाकारों के बारे में इस तरह की बातें करने वाले ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए. इन लोगों को रिपोर्ट करना चारिए. उन्होंने कहा कि मेरी ट्विटर आईडी (@farmaninaaz786) है. उन्होंने आगे कहा कि उनको किसी ने धमकी नहीं दी है, सभी लोग उनकी तारीफ और प्यार मोहब्बत करते हैं.
बता दें, मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली फरमानी नाज की शादी 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव निवासी इमरान से हुई थी लेकिन आरोप है कि शादी के 1 साल बाद बेटा होने के बाद से ही फरमानी को उसके ससुराल वालो ने परेशान करना शुरू कर दिया था. जिससे परेशान आकर फरमानी अपने बेटे के साथ अपने मायके मोहम्मदपुर माफी आकर रहने लगी थीं.