Love Affair: हरदोई में हिन्दू लड़का और मुस्लिम लड़की के साथ भागने से बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद हालात तनावपूर्ण
घरवालों के शादी से इनकार करने के बाद लड़का-लड़की ने घर से भागकर शादी करने का मन बनाया. वीडियो बनाकर दी पुलिस को जानकारी. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला...
आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई जिले से अलग अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी युगल के घर से भागने का मामला सामने आया है. दोनों लड़का-लड़की बालिग हैं और क्लास 8 से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. लड़की मुस्लिम समुदाय से है और लड़का हिंदू धर्म से, इस कारण दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी. इसके चलते उन्होंने घर से भागने का फैसला किया और दो सप्ताह बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया. वीडियो सामने आने के बाद उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया और मामले में जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं. पुलिस पूरे प्रकरण में विधिक कार्रवाई करने का दावा कर रही है.
वीडियो वायरल कर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जिस प्रेमी जोड़े को आप देख रहे हैं वह पाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. लड़के का नाम सुनील कश्यप है और लड़की का नाम इरमनाज शेख है. दोनों काजी सराय मुहल्ले की रहने वाले हैं. वीडियो में दोनों बता रहे हैं कि दोनों का पिछले 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वे शादी करना चाहते हैं. लेकिन अलग धर्म होने के चलते घरवाले शादी करने के इंकार कर रहे थे. परिवार वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसके चलते कुछ समय के लिए उन्होंने एक-दूसरे से बात नहीं की लेकिन फिर बाद में एक साथ रहने का मन बना लिया.
लड़के के खिलाफ परिजनों ने दी तहरीर
13 जनवरी को दोनों घर से भाग गए. लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ लड़की को 1 लाख रुपय नकदी और जेवर सहित बहला फुसलाकर भगा ले जाने तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक पर मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस की टीमें लगातार लड़की को तलाश कर रही हैं. इस बीच दोनों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसमे लड़की कहती नजर आ रही है कि "मेरे पिता ने सुनील के खिलाफ थाने में शिकायत की है कि सुनील हमें जबरदस्ती लेकर आया है, लेकिन उसने मुझसे कोई जबरदस्ती नहीं की है उसकी कोई गलती नहीं है. उसके घरवालों व दोस्तों को कुछ नहीं होना चाहिए. हम अपनी मर्जी से घर से भागे हैं. हम एक दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे. हमें अगर अलग करने का प्रयास किया गया तो अपनी जान दे देंगे. इसका जिम्मेदार हमारा परिवार व पुलिस वाले होंगे. हम लोगों को खुश रहने दो. हम शादी करना चाहते हैं. एक या दो दिन में हम शादी कर लेंगे. हम दोनों पिछले पांच सालों से साथ मे हैं. हम शादी करने के बाद आगे साथ रहना चाहते हैं.''पुलिस हाई कोर्ट के आदेशानुसार दोनों को सुरक्षा देने जल्द ही अदालत में बयान करने की बात कह रही है.