Hardoi: तस्करी कर ले जाए जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पलटा, 14 की हुई मौत
Hardoi News: हरदोई जिले में एक गोवंश से भरा कंटेनर सड़क पर पलट गया. कंटेनर पलटने से 14 गोवंश की मौत हो गई.
आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश की तस्करी को लेकर भले ही सख्ती दिखा रही हो लेकिन गोवंश की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है, जहां पर एक गोवंश से भरा कंटेनर सड़क पर पलट गया. कंटेनर पलटने से 14 गोवंश की मौत हो गई.
कंटेनर में 32 गोवंश को भूसे की तरह भरा गया था. कंटेनर पलटे होने की जानकारी पाकर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसे कंटेनर के अंदर गोवंश के होने की जानकारी हुई. जबकि कंटेनर के चालक और क्लीनर कंटेनर गिरने के बाद फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि कंटेनर के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश करने में जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला
हरदोई मल्लावां कोतवाली इलाके में मल्लावा तपनौर रोड पर सड़क के किनारे पलटा यह कंटेनर ग्रामीण इलाके की सड़क से होता हुआ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहा था. लेकिन खराब सड़क की वजह से यह तपनौर गांव के पास पलट गया. सुबह पुलिस को तपनौर गांव के पास एक कंटेनर के पलटी होने की सूचना मिली. जब मौके पर पुलिस पहुंची तब तक वहां लोगों की भीड़ जुड़ चकी थी. पलटे हुए कंटेनर में गोवंश को भूसे की तरह भरा गया था. कंटेनर पलट जाने की वजह से कई गोवंश की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर कंटेनर को तोड़कर उसमें कैद किए गए गोवंश को बाहर निकाला. जिनमें से 14 गोवंश की मौत हो चुकी थी. जबकि मृत गोवंश को बड़ी बेरहमी से ट्रैक्टर से खिंचवा कर गड्ढों में गाड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि कंटेनर के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जाएगी और इस मामले में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.