आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक पुलिस के सिपाही (Police Sipahi) ने सरेआम युवक की जूतों से पिटाई कर दी. सिपाही ने युवक को चार मिनट में 38 जूते मारे. इसका घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला


जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे सिपाही का नाम दिनेश है. सिपाही शाहाबाद कोतवाली में यूपी 112 में तैनात है और उसकी ड्यूटी मोटरसाइकिल दस्ते में थी. सिपाही सादी वर्दी में दुकान पर सामान खरीदने गया था. बताया जा रहा है वहां पर एक युवक लोगों के साथ अभद्रता कर रहा था. इसको लेकर सिपाही नहीं उसको टोंका तो युवक उससे उलझ गया. सिपाही ने उसे समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं माना. इसके बाद सिपाही ने जूता निकालकर युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया.


Kanpur News: 12 साल पहले मर चुकी महिला और 6 साल के बच्चे पर रेप का मुकदमा दर्ज, ऐसे सामने आई कानपुर पुलिस की लापरवाही


एसपी से सिपाही को किया निलंबित


युवक की पिटाई होते देख स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा बीते दिन हरदोई आए एडीजी पीयूष मोर्डिया ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अपना व्यवहार सालीन रखने के निर्देश दिए थे. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लिया गया है. एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है.


WATCH: सरे बाजार सिपाही ने युवक को धुना, 4 मिनट में मारे 38 जूते