Hardoi: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और सपा के बीच छिड़ा Twitter War, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स
Hardoi News: योगी सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) और समाजवादी पार्टी के बीच ट्विटरवार देखने को मिल रहा है. इस तीखी नोकझोंक को लेकर लोगों के बीच खासी चर्चा है. साथ ही इसके स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो रहे हैं.
आशीष द्विवेदी/हरदोई: योगी सरकार के मंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच ट्विटर वार चर्चा का विषय बन गया है. हरदोई सदर से विधायक और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. वहीं उनके इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार किया है.
आबकारी मंत्री ने ट्वीट के जरिए सपा पर बोला हमला
योगी सरकार की आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शनिवार को ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ''पिताजी को बेइज्जत किया, चचा को दिया संदेश, समाजवाद के नाम पर औरंगजेब है अखिलेश''.
सपा ने दी प्रतिक्रिया
इस पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया ''सुनो नितिन अग्रवाल क्या जिस विभाग के मंत्री हो, उसके हिसाब से कच्ची-पक्की देशी पीकर टुन्न होकर बयानबाजी कर रहे हो क्या? हे मौसम विज्ञानी सुरा प्रभाव में दिनभर रहने वाले नरेश पुत्र. ये तुम्हारा बयान है. इस बयान के हिसाब से गुंडों को संरक्षण देने वाले तुम हुए.''
आबकारी मंत्री ने ट्वीट कर किया पलटवार
इसके बाद आबकारी मंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए लिखा, ''जिस पार्टी के मुखिया को औरंगजेब कहा जाता हो, जो स्वयं औरंगजेब की भांति जाने किस विदेशी नशे में चूर होकर जगह-जगह पर अपने आदरणीय पिताजी का अनादार करते आए हों, उनसे और उनकी पार्टी से हम इसी तरह की भाषा की उम्मीद करते हैं, जो अपने पिता का न हो पाया वह जनता का क्या होगा.''
समाजवादी पार्टी की ओर से दोबारा ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'दारू में जिसे भगवान दिखे वो है ठर्रा नरेश, दारू मंत्री जिसका लड़का, वो है रम व्हिस्की
जिन्न प्रेमी ठर्रा नरेश''
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तीखी नोकझोंक के स्क्रीनशॉट्स
मंत्री नितिन अग्रवाल और समाजवादी पार्टी के बीच ट्विटर पर हुई इस तीखी नोकझोंक को लेकर खासी चर्चा है. लोग इन ट्विट्स को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं.