हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैरागी  कैंप में भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा मिला. जानकारी के मुताबिक गड्ढा खोदकर यह दवाइयां दबाई गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीएम पुरण सिंह राणा और ड्रग्स इन्स्पेक्टर अनीता भारतीं ने जब जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाया तो वहां  का नजर देख उनके होश उड़ गए.  गड्ढे में भारी मात्र में सरकारी दवाइयां जैसे विटामिन, कैल्शियम और आयरन की पेटियां मिली है, जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी बताई जा रहीं हैं  दवाइयां 
एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि जिलाधिकारी को कंप्लेन की गई थी कि कुछ लोगों द्वारा कल रात गवर्नमेंट सप्लाई की भारी मात्रा में दवाइयां बैरागी कैंप में गंगा किनारे दबाई गई है , जिसके बाद मौके का निरक्षण किया गया तो जानकारी सही साबित पाई गई. वहां से भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद हुई हैं.जानकारी के अनुसार यह दवाइयां कोरोना काल के दौरान मंगाई गई थी. 


कुछ दवाएं हुई एक्सपायर तो कुछ की वैलिडिटी अभी बाकी
जानकारी के मुताबिक बैरागी  कैंप में गड्ढे के अंदर से मिली दवाइयों की वैलिडिटी अभी तक बाकी बताई जा रही है.तो कुछ दवाइयां एक्सपायर हो गई हैं, एसडीएम  का कहना है कि  अगर दवाइयां एक्सपायर भी हुई है तो उनका डिस्पोज नियम के अनुसार किया जाता है.  भगवानपुर में इसका एक सेंटर बना हुआ है, जहां पर दवाइयों को  डिस्पोज किया जाता है.  उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में गवर्नमेंट सप्लाई की भारी मात्रा में विटामिन, कैल्शियम और आयरन की दवाइयां बरामद हुई हैं। यह दवाइयां अभी इस्तेमाल की जा सकती थी. अभी तक यह पता नहीं चला है की यह  दवाइयां किसके द्वारा यहां पर फेकी गई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस मामले में जांच की जाएगी.