हरीश रावत बोले- Uttarakhand Chunav 2022 से पहले घोषणाओं का पिटारा खोलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही BJP
कुमाऊं के तूफानी दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया, उन्होने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में जनता पुरी तरह से महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार बड़े घरानों का पेट भरने में लगी हुई है.
सतीश कुमार/काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Elections)में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. चुनाव आयोग कभी भी उत्तराखंड चुनाव की तारिखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. प्रदेश के सभी सियासी दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत (Harish Rawat)काशीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हरीश रावत ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाया है. रावत ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले घोषणाओं का पिटारा खोलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. जबकि पांच साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं किया, जबकि पलायन, बेरोजगारी,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से विफल रही है.
भाजपा पर साधा निशाना
कुमाऊं के तूफानी दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया, उन्होने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में जनता पुरी तरह से महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार बड़े घरानों का पेट भरने में लगी हुई है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी सिर्फ खोखली घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सरकार ने पांच सालों में कोई काम नहीं किया है, यही नहीं उन्होंने घस्यारी योजना पर भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जहां सरकार को महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए था, वहीं सरकार उन्हें पचास साल पीछे धकेलने के लिए घास काटने के काम में लगाकर महिलाओं के साथ भी छलावा कर रही है, यही नहीं हरीश रावत ने बेरोजगारी पर भी धामी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि सरकार ने पांच सालों में रोजगार के कोई अवसर नहीं दिये और चुनाव से पहले रोजगार देने का दावा कर बेरोजगारों को बरगलाने का काम किया जा रहा है.
हरीश रावत ने भी माना पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई है चुक
वहीं, हल्दवानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि इस समय उत्तराखण्ड की जनता कांग्रेस के साथ अपना नया भविष्य देख रही है. इसलिए आम जनता कांग्रेस को ताकत दे रही है. लिहाजा कई लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. वहीं, कल पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर हरीश रावत ने कहा कि सुरक्षा में चूक तो हुई है. लेकिन यह पंजाब राज्य सरकार के स्तर पर नहीं बल्कि देश की सुरक्षा एजेंसियों के स्तर पर हुई है, जिसकी गहराई से जांच होना बेहद जरूरी है.
WATCH LIVE TV